राजनांदगांव

प्रभावित कारोबारियों के उचित व्यवस्थापन की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को हाथों में कटोरा पकडक़र भीख मांगते प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने निगम प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत फ्लाई ओवर के नीचे छोटा-मोटा कारोबार करने वाले लोगों के लिए उचित व्यवस्थापन की मांग की। ज्ञात हो कि फ्लाई ओवर के नीचे छोटा-मोटा व्यापार करने वाले कारोबारियों ने गुरुवार को कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी के नेतृत्व और कांग्रेस नेता विनय झा की उपस्थिति में उचित व्यवस्थापन की मांग को लेकर नगर निगम का घेराव किया था। प्रभावित कारोबारियों ने निगम के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फ्लाई ओवर के नीचे उचित व्यवस्थापन करने की मांग की थी।
रविवार तक निगम द्वारा उचित व्यवस्थापन नहीं होने को लेकर कांग्रेसियों ने प्रभावित कारोबारियों के साथ सोमवार को पोस्ट ऑफिस चौक में एकत्रित होकर हाथों में कटोरा लेकर निगम परिसर तक रैली निकाली। इस दौरान कांग्रेसियों और प्रभावितों ने जमकर नारे भी लगाए। नगर निगम परिसर में पहुंचकर निगम प्रशासन से प्रभावित कारोबारियों के लिए उचित व्यवस्थापन की मांग करते प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि प्रभाति कारोबारियों ने बीते दिनों निगम के अधिकारी को ज्ञापन सौंपते कहा था कि वह वर्षों से फ्लाई ओवर के नीचे छोटा-मोटा व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। बीते दिनों बिना सूचना उनके व्यवसाय को बंद करा दिया गया। साथ ही उनकी ठेला-गुमटी आदि को उठाकर नगर निगम द्वारा जब्त कर लिया गया। इससे उनके सामने रोजी-रोटी और रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। रोजगार नहीं होने से उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी ने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रभावित कारोबारियों की मांग के अनुसार उचित व्यवस्थापन नहीं किया गया। मांग पूरी नहीं होने पर कांग्रेस द्वारा आज प्रभावितों की मांग को पूरी करने प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद हफीज खान, निखिल द्विवेदी, विनय झा, शरद पटेल, अवधेश प्रजापति, हरीश यादव, राजा तिवारी समेत प्रभावित कारोबारी भी शामिल थे।