राजनांदगांव

राजनांदगांव, 20 जुलाई। श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को नगर में महाकाल सेना द्वारा भगवान महाकाल श्री चंद्रमौलेश्वर की भव्य पालकी यात्रा निकाली जा रही है। बाबा महाकाल की उक्त दैवीय पालकी यात्रा का भव्य स्वागत लालबाग स्थित शहीद हेमू कालाणी चौक पर किया जाएगा। शिव सेवा मंडल लालबागेश्वर धाम द्वारा आयोजित बाबा महाकाल के भय स्वागत-सत्कार कार्यक्रम में महापौर मधुसूदन यादव समेत राजा माखीजा, राजेश डागा, मन्नूलमल मोटलानी, ब्रहमानंद बजाज, आवतराम तेजवानी, अर्जुनदास पंजवानी आदि लोगों की उपस्थिति रहेगी।
शिव सेवा मंडल के श्री गंगवानी ने बताया कि लालबाग स्थित उक्त शिवधाम मंदिर में श्रावण सोमवार के पुनीत अवसर बर्फ से निर्मित बाबा अमरनाथ का भव्य शिवलिंग दर्शनीय बना हुआ है। इस दौरान पूरी भक्तिभाव के बीच दोपहर 1 बजे शहीद हेमू कालानी चौक समीप स्थित शिव उद्यान में एक पेड़ मां के नाम पर बेलपत्र पौध का रोपण किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी अर्जुन दास गंगवानी द्वारा दी गई।