राजनांदगांव

संघ ने चेंबर के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई। प्लाईवुड एवं हार्डवेयर संघ के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को प्लाईवुड एवं हार्डवेयर संघ की आवश्यक बैठक एक होटल में आयोजित की गई। बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश संरक्षक, जिला अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मंत्रियों का सम्मान किया गया।
चेंबर के जिला महामंत्री अरुण डुलानी ने बताया की प्लाइवुड हार्डवेयर संगठन राजनांदगांव द्वारा छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश एवं जिले के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का होटल में सम्मान किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के संरक्षक खूबचंद पारख, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश के नवनियुक्त उपाध्यक्ष विनोद डड्ढा, ज्ञानचंद बाफना, भीमन धनवानी, आलोक बिंदल, जिलाध्यक्ष कमलेश बैद, प्रदेश मंत्री अमर लालवानी, तरुण लहरवानी, कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल, पूर्व प्रदेश मंत्री आशीष अग्रवाल का हार्डवेयर संगठन द्वारा उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश संरक्षक खूबचंद पारख ने कहा कि प्रदेश में चेंबर के नए अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में चेम्बर ऑफ कामर्स व्यापारियों के हित में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन सफलतापूर्वक कर रहा है और व्यापारियों के हित में सभी संगठन मिलकर एकता के साथ चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद चेम्बर की सक्रियता से व्यापारियों के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं और वर्तमान में जीएसटी को लेकर जो भी विसंगतियां हैं। जिसको लेकर चेंबर लगातार सरकार से संपर्क कर व्यापारियों के हित में बातचीत कर रहा है और लगातार व्यापारियों को सरकार का इसमें सहयोग मिल रहा है।
चेम्बर जिला अध्यक्ष कमलेश ने कहा कि संगठन के प्रति कर्मकता और निष्ठा के कारण ही चेंबर ऑफ कॉमर्स आज मजबूत स्थिति में है। बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद डडा, ज्ञानचंद बाफना, भीमन धनवानी, अमर लालवानी, तरुण लहरवानी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हार्डवेयर संगठन के राजकुमार बाफना ने किया।