राजनांदगांव

शहर से सटे कांकेतरा गांव की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई। शहर के नजदीक कांकेतरा गांव के एक केलाबाड़ी में बिजली कार्य करते करंट लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बाड़ी के मालिक की सूचना पर चिखली पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना शनिवार सुबह की है।
मिली जानकारी के मुताबिक कांकेतरा गांव में तेजेन्द्र साहू के केलाबाड़ी में गांव के ही 48 साल के सुग्रीव साहू बिजली कनेक्शन को सुधारने के लिए पैनल को दुरूस्त कर रहे थे। इसके बाद वह बिजली खंभे में चढक़र करंट सप्लाई की जांच करने लगे। इसी बीच जोरदार करंट का झटका लगने से सुग्रीव साहू मौके में ही गिर गया। उस दौरान एक और मजदूर छबिल साहू मौजूद था।
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह रोज की तरह सुग्रीव साहू अपने साथी के साथ केलाबाड़ी में पहुंचा था। उस दौरान पंप चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ी। पैनल की जांच करने पर करंट की सप्लाई नहीं हो रही थी। सुग्रीव साहू गांव में इलेक्ट्रिक के कामकाज में दक्ष रहा है, इसीलिए उसे केलाबाड़ी के बिजली कार्य को सुधारने के लिए बुलाया गया था। करंट लगने के चलते सुग्रीव साहू की मौत हो गई। केलाबाड़ी मालिक ने चिखली पुलिस चौकी और परिजनों को सूचित किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।