राजनांदगांव

बहन संग बकरी चराते 12 साल के मासूम की करंट से मौत
19-Jul-2025 3:35 PM
बहन संग बकरी चराते 12 साल के मासूम की करंट से मौत

मोहला-मानपुर के घोटिया की घटना

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 19 जुलाई। मोहला-मानपुर जिले के घोटिया गांव में बहन के साथ खेत में बकरी चरा रहे एक 12 साल के मासूम की करंट लगने से मौत हो गई। 330 केव्ही के हाईटेंशन लाइन से अवैध रूप से बिछाए गए तार की चपेट में आने से मासूम को जान गंवानी पड़ी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना दो दिन पुरानी है।

मिली जानकारी के मुताबिक घोटिया के रहने वाला 12 साल का दिपेश हिडक़ो रोज की तरह गुरुवार की शाम को स्कूल से लौटने के बाद बहन के साथ बकरी चराने के लिए खेत की ओर गए। इसी दौरान हाईटेंशन तार अलग बिछाए गए अवैध बिजली तार में झटका लगने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। बालक रोज बकरी चराने के लिए बहन अथवा परिवार के सदस्यों के साथ खेत की ओर जाता था। बताया जा रहा है कि करंट से दिपेश तार में बुरी तरह से चिपक गया था। तार में दौड़ रहे हाईटेंशन इलेक्ट्रिक ने बालक को अपने चपेटे में ले लिया। इस बीच घटना को प्रत्यक्ष रूप से देख रही बहन ने मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन लोगों के पहुंचने से पहले ही बालक की मौत हो गई। घटना की खबर के बाद पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मानपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उधर परिजन बिजली विभाग के अफसरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर पुलिस से संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही बालक की मौत के एवज में 50 लाख रुपए का मुआवजा भी मांगा जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत रूप से जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट