राजनांदगांव

आवाजाही में हमले का सता रहा डर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई। राजनांदगांव प्रेस क्लब के नवनिर्माणाधीन कॉलोनी में जंगली सूअर का डेरा लगा हुआ है। कॉलोनी में आवाजाही के दौरान जंगली सूअर को भागते कैमरे में कैद किया गया है। इसकी जानकारी वन अमले को दी गई है।
बताया जा रहा है कि जंगली सूअर का एक दल कालोनी के इर्द-गिर्द घूम रहा है। जंगली सूअर की मौजूदगी से आवाजाही के दौरान हमले का डर भी बना हुआ है। बरसात के मौसम में इस इलाके में खासी तादाद में जंगली सूअर अलग-अलग दल में घूम रहे हैं। इस इलाके में झाडिय़ां मौजूद है। झाडिय़ों के बीच सूअर छुपकर शाम ढ़लने के बाद बाहर निकल रहे हैं। शहर के सांई दर्शन कालोनी, प्रेस क्लब, रिद्धी-सिद्धी जैसे अन्य रिहायशी कालोनियों में जंगली सूअर की मौजूदगी की शिकायतें सामने आती रही है। वन विभाग जंगली सूअरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है। प्रेस क्लब ने इस मामले को लेकर वन अफसरों से मौखिक रूप से जानकारी भी दी है। गौरतलब है कि जंगली सूअर कई बार हिंसक भी हो जाते हैं। जंगली सूअर के हमले में जान जाने की भी नौबत आ जाती है।