राजनांदगांव

अवैध शराब संग दो आरोपी पकड़ाए
19-Jul-2025 2:58 PM
अवैध शराब संग दो आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई।
अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की। आरोपियों के पास से पुलिस ने 34 पौवा शराब भी जब्त किया। 
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों/तस्करों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकूबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 18 जुलाई को डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी योगेश नेताम 26 निवासी लेडीजोब वार्ड नंबर 18 बीचपारा डोंगरगढ़ को चौथना थाना मोड शमशान घाट के पास जेल रोड डोंगरगढ़ के पास एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे 17 पौवा शोले देशी मसाला शराब कीमती 1700 रुपए और रिंकू सेन 28 साल निवासी ग्राम डाबा वार्ड नंबर 06 पुलिस चौकी तुमड़ीबोड को पुराना नेहरू कॉलेज के पास से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे 17 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब कीमती 2024 रुपए को जब्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक  364/2025, 365/2025, धारा-34 (1) आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया गया है।

 


अन्य पोस्ट