राजनांदगांव

साप्ताहिक बाजार का जिपं उपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ
18-Jul-2025 5:04 PM
साप्ताहिक बाजार का जिपं उपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

राजनांदगांव, 18 जुलाई। खैरागढ़ जिले के छुईखदान ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुरई में साप्ताहिक बाजार की शुरूआत का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह शामिल हुए।  मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने विधिवत रूप से फीता काटकर साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ किया। उन्होंने ग्रामीणों को इस सुविधा के लिए बधाई देते इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बाजार के आरंभ से आसपास गांव के लोगों को अब सब्जी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इससे न सिर्फ  समय की बचत होगी, बल्कि स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रामवासियों ने भी बाजार की शुरूआत पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगी।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ललित चोपड़ा, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा प्रकाश जंघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट