राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई। डोंगरगढ़ शहर में शांतिभंग होने के अंदेशा पर 2 लोगों के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। एक अनावेदक आदतन आपराधिक प्रवृत्ति के मारपीट, लूट, आम्र्स एक्ट जैसे मामलो दर्ज हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम एवं शहर में शांति एवं साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बनाए रखने अपनी टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है। इसी अभियान के तहत 17 जुलाई को थाना क्षेत्र में शांति भंग करने वाले 02 व्यक्ति के विरूद्ध संज्ञेय अपराध घटित होने का अंदेशा पर धारा-170, 125, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया है। प्रतिबंधित किए गए अनावेदकों में भारत खुंटी 21 साल निवासी मोचीपारा डोंगरगढ़ एवं सुभाष चौरे 21 साल निवासी मोचीपारा डोंगरगढ़ शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई किए गए अनावेदक में भारत खुंटी निवासी मोचीपारा डोंगरगढ़ के आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के है। पूर्व में इसके विरूद्ध अप.क्र. 251/2018 धारा-394, 397 भादवि, 25, 27 आम्र्स एक्ट, अप.क्र. 02/2021 धारा-341, 294, 324, 34 भादवि, अपराध क्र. 626/2023 धारा-392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध एवं धारा-170, 126, 135(3) बीएनएसएस प्रतिबंधात्मक कार्रवाई दर्ज होना पाया गया है। डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, बदमाशों, असमाजिक तत्वों, संदेहीयों पर नजर रख रही है। यदि कोई थाना क्षेत्र में शांति भंग करता है या कोई अपराध घटित करता है तो उस पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।