राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई। शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने वाले तीसरे फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तर कर कार्रवाई की। फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कमला कॉलेज चौक में गुपचुप ठेला लगाता है। 13 जुलाई को रात्रि 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था कि रात्रि 10.30 बजे बंगाली चाल के पास पहुंचा, तभी अर्जुन धनकर, नेतराम यादव एवं ईश्वर यादव तीनों इसे शराब पीने के लिए पैसों की मांग किया। प्रार्थी द्वारा पैसा देने से इंकार करने पर तीनो प्रार्थी को अश्लील गाली-गुप्ता कर जान से मारने की धमकी देते हाथ-मुक्का से मारपीट किया है।
रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्र. 307/25 धारा 296, 351(2)119(1)3(5) बीएनएस पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के विवेचना के दौरान आरोपीगणों के सकुनत में दबिश देकर आरोपी अर्जुन धनकर एवं नेतराम यादव उर्फ खतम यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा प्रकरण के अन्य आरोपी ईश्वर यादव घटना कारित कर फरार था।
बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपी की समरर्गी से पता तलाश की जा रही थी कि मुखबिर सूचना के आधार आरोपी ईश्वर यादव उर्फ बोंगों उर्फ पुरू यादव 24 साल निवासी कौरिनभांठा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जो जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।