राजनांदगांव

स्कूली बच्चों को पुलिस ने दी यातायात संबंधी जानकारी
18-Jul-2025 4:20 PM
स्कूली बच्चों को पुलिस ने दी यातायात संबंधी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 जुलाई। जिलेभर की पुलिस शहर के लगभग दर्जनभर स्कूलों में पहुंचकर यातायात के संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक किया। जिसमें छात्रों को 18 वर्ष की आयु से पहले दोपहिया वाहन चलाने के दुष्परिणामों और कानूनी प्रतिबंधों के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने ट्रैफिक नियमों, हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, जेब्रा कॉसिंग, रेड लाईट का पालन जैसे विषयों पर व्यवहारिक जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी ऑप्स मुकेश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, चौकी चिखली, चौकी सुरगी समेत 160 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर स्कूलों के विद्यार्थियों को  यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया। पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को कम उम्र में वाहन चलाने से होने वाले दुर्घटनाओं, कानूनी सजा और जानमाल के नुकसान से अवगत कराया गया।

छात्रों को बताया गया कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति द्वारा दोपहिया या चौपहिया वाहन चलाना अपराध है। जिसमें चालान, लाइसेंस रद्दीकरण और माता-पिता/अभिभावकों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं शहर के स्कूली बच्चों को 18 वर्ष से पहले मोटर साइकिल नहीं चलाने हेतु पुलिस द्वारा जागरूक किया गया। बच्चों से बातचीत करते पुलिस द्वारा कहा कि स्कूल बस, साइकिल या अभिभावकों की सहायता से स्कूल सुरक्षित स्कूल जाएं। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से अपील की कि वे माता-पिता की बैठक में इस विषय को गंभीरता से उठाएं और बच्चों को वाहन न देने का संकल्प लें। साथ ही बच्चों संबंधी अपराध जैसे गुड टच-बैड टच एवं नशमुक्ति के संबंध में भी जागरूक किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को एसपी के निर्देशन पर एएसपी मुकेश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेन्द्र सिंह,  थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश साहू, पुलिस चौकी चिखली प्रभारी निरीक्षक अरूण नामदेव, पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी शंकरगिरी गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीडर-1 से निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, पुलिस लाइन से निरीक्षक रामकृष्ण मरकाम सहित 160 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों  द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर पीएमश्री सर्वेश्वरदास  नगर पालिका निगम स्कूल राजनांदगांव, पदुमलाल पुन्ना लाल बक्सी, नीरज पब्लिक स्कूल, गायत्री विद्या पीठ,  रॉयल किड्स कॉनवेंट स्कूल, जेएमजे स्कूल, बॉल भारती पब्लिक स्कूल, गुरूनानक पब्लिक स्कूल, गुजराती हायर सेकंडरी स्कूल, वाइडनर पब्लिक स्कूल,  युगांतर पब्लिक स्कूलए एवं राजाबलराम दास स्टेट हाई स्कूल में यातायात के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्रों को 18 वर्ष की आयु से पहले दोपहिया वाहन चलाने के दुष्परिणामों और कानूनी प्रतिबंधों के बारे में जानकारी दी गई


अन्य पोस्ट