राजनांदगांव

राजनांदगांव, 17 जुलाई । आपरेशन मुस्कान के तहत खैरागढ़ पुलिस ने त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई करते तीन अपहृत नाबालिग बालिकाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुरक्षित सौंपा गया। परिजन अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर उनके चेहरों में मुस्कान लौट आई।
मिली जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को प्रार्थियों द्वारा अलग-अलग समय पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिग लड़कियां अपनी सहेली के घर जा रही है कहकर निकली है, जो वापस नहीं आई है।
आसपास गांव व रिश्तेदारों में पता-तलाश किया गया, कहीं पता नहीं चला। संदेह है कि इनकी नाबालिग लड़कियों को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर इनकी संरक्षण से बिना अनुमति के अपहरण कर कहीं ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 355/25, 356/25, 357/25 धारा 137(2) भा.न्या.सं. पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रकरण को गंभीरता से लेते तीनों प्रकरण के नाबालिग अपहृता की पतातलाश के लिए त्वरित कार्रवाई करते अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिरों एवं तकनीकी साक्ष्यों के मदद से तीनों अपहृताओं को अलग-अलग स्थान से रिपोर्ट दर्ज के 12 घंटों के अंदर सकुशल बरामद किया गया। पुलिस टीम की सतर्कता व सूझबुझ एवं परिजनों की मदद से अपहृताओं के साथ किसी प्रकार की कोई अपराध घटित होने से पहले बरामद कर सुरक्षित परिजनों को सुपुर्दनामा पर दिया गया।