राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जुलाई । नाबालिग बच्चों का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी को इसके पूर्व भी इसी तरह के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार सीसीपीडब्ल्यूसी योजनांतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी नई दिल्ली द्वारा सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित किए जा रहे अपराधों पर नजर रखकर सायबर टीप रिपोर्ट जांच हेतु संबंधित राज्य एवं जिला व थाना को वैधानिक कार्रवाई के लिए प्रेषित की जा रही है। ऐसे ही सायबर टीप थाना डोंगरगढ़ को प्राप्त होने पर सायबर टीप जांच पर से आरोपी नीरज शर्मा 37 साल निवासी वार्ड नं. 07 बधियाटोला डोंगरगढ़ द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट में महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो, फोटो वायरल करना पाए जाने पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 255/2024 धारा. 67-बी आईटी एक्ट एवं 12 पॉक्सो का अपराध पंजीबद्ध किया गया था, जो आरोपी कायमी दिनांक से लगातार फरार था, जिसे बीते दिनों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी आदतन अपराधिक किस्म का है। इसके पूर्व भी इस तरह के अपराध में गिरफ्तार किया जा चुका है।