राजनांदगांव

अशांति फैलाने की संभावना, 3 पर कार्रवाई
17-Jul-2025 4:12 PM
अशांति फैलाने की संभावना, 3 पर कार्रवाई

राजनांदगांव, 17 जुलाई। चिखली चौकी क्षेत्र में अशांति फैलाने की संभावना पर तीन लोगों पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को चौकी चिखली अंतर्गत आदतन बदमाश शेखर ठाकुर 24 साल निवासी वार्ड नं. 12 गली नं. 01 स्टेशनपारा, गणपत मरकाम 29 साल निवासी अचानकपुर और इंद्रकुमार यादव 39 साल निवासी भेड़ीकला चौकी क्षेत्र में अशांति भंग कर गंभीर अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर अनावेदकों के विरूद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु गुंडा, बदमाशों, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध यह अभियान कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट