राजनांदगांव

किसानों को ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराने की मांग
17-Jul-2025 3:38 PM
किसानों को ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराने की मांग

कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 17 जुलाई। ऋण पुस्तिका के लिए आम जनता व किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण आम जनता को तहसील का चक्कर लगाने मजबूर होना पड़ रहा है। इसके बाद भी ऋण पुस्तिका उपलब्ध नहीं हो पा रही है।  ऋण पुस्तिका नहीं होने के चलते किसानों को खाद- बीज व शासन की योजनाओं जैसी कई प्रकार की दिक्कतें हो रही है। जिसको लेकर शहर कांग्रेस ने गुरुवार को राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कहा कि जिलेभर में ऋण पुस्तिका की कमी बनी हुई है। जिसके कारण किसानों व आम जनता को ऋण पुस्तिका उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसके कारण लोगों को तहसील का चक्कार लगाने मजबूर होना पड़ रहा है। इसके बाद भी ऋण पुस्तिका उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऋण पुस्तिका नहीं होने के चलते किसानों को खाद- बीज व शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि वर्तमान में खरीफ सीजन चल रहा है, किसानों को इस समय खाद-बीज की जरूरत होती, ऐसे समय ऋण पुस्तिका की आवश्यकता होती है।

 इसी तरह किसानों को भूमि क्रय व विक्रय करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है, समय पर ऋण पुस्तिका न होने पर कई किसान फसल बीमा से वंचित होना पड़ सकता है।  प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की इस परेशानी को अनदेख कर रही है। जिसके चलते किसानों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान कुलबीर सिंह छाबड़ा, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, कमलजीत सिंह पिंटू, झम्मन देवांगन, मनीष साहू, प्रवीण मेश्राम, शारदा तिवारी, नरेश शर्मा, महेश साहू, नीरज कन्नौजे, अब्बास खान शामिल थे।


अन्य पोस्ट