राजनांदगांव
.jpg)
मुख्य सरगना अब भी फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई। शहर के बहुचर्चित मोहड़ रेत तस्करी और गोलीकांड के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से धरदबोचा है। हालांकि मुख्य सरगना संजय सिंह अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है। कथित तौर पर पुलिस आरोपी संजय सिंह की तलाशी में मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में सरगर्मी से तलाश कर रही है। संजय सिंह की गिरफ्तारी में हो रही देरी से पुलिस की अपराध के प्रति गंभीरता को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं।
इधर पुलिस ने एक फरार आरोपी फल्लू उर्फ मन्नू उर्फ मनोज सिकरवार को मुरैना जिले के हिडौरा गांव से गिरफ्तार किया है। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने वारदात में शामिल होना कबूल किया है। वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद किया है। आरोपी फल्लू के विरूद्ध मध्यप्रदेश के मुरैना इलाके में मारपीट पाक्सो एक्ट आम्र्स एक्ट सहित अन्य गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह आदतन बदमाश है।
इस वारदात में पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिसमें प्रमुख रूप से जेसीबी चालक भगवति निषाद 49 साकिन ग्राम झोला थाना अंडा जिला दुर्ग, संजय रजक पिता शंकर लाल रजक 48 वर्ष साकिन मोहड़ राजनांदगांव, अभिनव तिवारी 42 साल निवासी ग्राम सोमनी, अतुल सिंह तोमर 24 साल निवासी गायत्री विहार कॉलोनी ग्वालियर, जितेन्द्र नारौलिया 30 साल निवासी सिंगपुर रोड ग्वालियर, अमन सिंह परिहार 27 साल निवासी विजय नगर कॉलोनी ग्वालियर, अभय सिंह तोमर 20 साल निवासी ग्राम घनैता थाना इंडोरी तहसील गोहद जिला भिंड मप्र हाल पता गायत्री विहार कॉलोनी पिंटो पार्क मुरार ग्वालियर, कृष्णा उर्फ गोलू गुर्जर उर्फ गोलू दनगस 24 साल निवासी डीडी नगर शताब्दीपुरम थाना महराजपुर जिला ग्वालियर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया है।