राजनांदगांव

अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार
12-Jul-2025 7:13 PM
अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 जुलाई। खैरागढ़ जिले की पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई अभियान चलाया। 40 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी को गंडई पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिला पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई किया जा रहा है। इसी कड़ी में 9 जुलाई को टाउन एवं देहात भ्रमण के लिए रवाना होने के दौरान मुखबिर से सूचना के आधार पर आरोपी को शराब बिक्री करने के लिए मोटर साइकिल दुकान के सामने रोड़ पर सफेद चितकबरा रंग के थैला में रखे 40 पौवा देशी प्लेन शराब को रंगे हाथ पकड़ा गया।

 पूछताछ कर मौके पर ही शराब रखने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने अपेक्षा किया गया। जिसके द्वारा अपना नाम अजहर खान 32 साल निवासी पठानपारा गंडई का रहने वाला बताया। शराब रखने के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराब 40 पौवा सील बंद कीमती 3200 रुपए जब्त कर आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। तत्संबंध में थाना गंडई में अपराध क्र. 207/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला की कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट