राजनांदगांव

युगांतर में मना गुरू पूर्णिमा पर्व
12-Jul-2025 6:14 PM
युगांतर में मना गुरू पूर्णिमा पर्व

राजनांदगांव, 12 जुलाई। युगांतर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर अपने गुरूजनों का सम्मान किया। बच्चों ने सर्वप्रथम अपने गुरूओं का तिलक लगाकर और पुष्प अर्पित करके आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने गुरूओं की वंदना भजन के माध्यम से की। विद्यार्थियों ने प्रभावकारी सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने विचारों के माध्यम से गुरूओं को सर्वोपरि माना। विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को गुरू पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। इसी तारतम्य में हिंदी व संस्कृत और कला, संगीत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य के मार्गदर्शन में हनुमान चालीसा का सस्वर पाठन शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रबंध समिति ने भी सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को गुरू पूर्णिमा पर्व की बधाई दी है।
 


अन्य पोस्ट