राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई। पुलिस ने अलग-अलग मामलों के आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 2 अवैध शराब कोचिया के विरूद्ध कार्रवाई की। आरोपियों के पास से अवैध रूप से शराब और बिक्री रकम को जब्त किया।
आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की। इसके अलावा चोरी के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंट को भी गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। वहीं बसंतपुर थाना अलग-अलग क्षेत्रांतर्गत हो-हुल्लड़ कर परिशांति भंग करने वाले अनोवदकों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अनावेदकों का न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने के बाद जेल दाखिल किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को 2 शराब कोचिया एवं 2 अनावेदकों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर माननीय एसडीएम न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया एवं चोरी के प्रकरण में लंबे समय से फरार वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आरोपी कोमल कौशिक 35 साल निवासी नंदई कुुंआ चौक राजनांदगांव को मोहारा बायपास ओवरब्रिज के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने से आरोपी कोमल कौशिक के कब्जे 24 पौवा देशी मसाला शराब एवं बिक्री रकम 200 रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 304/25 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
इसी तरह सूचना पर आरोपी विनोद लांछेवार 38 साल निवासी लालबाग प्रभात नगर राजनांदगांव थाना बसंतपुर को लालबाग जीई रोड के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने से आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 120 रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 305/25 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
हुड़दंग करने पर कार्रवाई
बसंतपुर थाना क्षेत्रांतर्गत मोहारा बायपास एवं कुंआ चौक नंदई में आसाजिक तत्वों द्वारा हो-हुडदंग कर रहे लोगों को उपस्थित लोगों द्वारा समझाईश दिया गया, किन्तु वे नहीं मान रहे थे। सूचना पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया। अनावेदकों द्वारा पुलिस को आता देख और भी आक्रोशित होकर हो-हुल्लड़ करने लगे। उक्त अनावेदकों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई का उन्हें गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं न्यायालय से उपरोक्त आवेदकगणों का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया तथा चोरी के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।