राजनांदगांव

नाबालिग से रेप का फरार आरोपी गिरफ्तार
12-Jul-2025 4:32 PM
नाबालिग से रेप का फरार आरोपी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी पूर्व में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 जुलाई। नाबालिग से रेप मामले में लंबे समय से फरार आरोपी को डोंगरगांव पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ नाबालिग का बलात्कार किया था।

आरोपी ने नाबालिग को डरा-धमकाकर जबर्दस्ती मुम्बई ले जाकर जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाया था। बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा नाबालिग को बेचने की फिराक में था। पीडि़ता को घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। घटना का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घटना का अन्य आरोपी मुस्ताक घटना दिनांक से फरार होकर पुलिस से लुकछिप रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना क्षेत्रांतर्गत की प्रार्थिया ने 15 फरवरी 2018 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जो 21 मार्च 2018 को अपहृता घर वापस आई।

पूछताछ कर विस्तृत कथन लेख किया गया, जो अपने कथन में बताई कि ग्राम टाटीकसा का त्रिलोक साहू शादी का झांसा देकर डुंडेरा ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। उसके पत्नी को जानकारी होने पर विरोध करने पर अपनी परिचित मुस्ताख को लेने बुलाया था, जो उसे मैं मुम्बई जा रहा हूं कहकर अपने साथ ले गए, जहां उसका शारीरिक शोषण किया।

मौका पाकर मुस्ताख के मोबाइल से त्रिलोक को बताई, तब त्रिलोक उसे बाम्बे से वापस लाकर अपने घर ग्राम डुंडेरा में रखा। जिसे उसकी पत्नी के मना करने पर वापस अपहृता के घर छोड़ा, जहां उसके परिजनों द्वारा थाना लाकर अपहृता का कथन अनुसार त्रिलोक साहू को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

मामले की गंभीरता को देखते अन्य आरोपी मोहम्मद मुस्ताख 39 साल निवासी बसंत खरोनाडीह बिहार के पता तलाश के लिए एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश श्रीवास के नेतृत्व में थाना से एक टीम गठित किया गया।

पूर्व में पुलिस फरार आरेापी के सकुनत मुजफ्फरपुर बिहार में दबिश दी गई थी। आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था । 9 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि मुस्ताख वर्तमान में ओडि़शा में रहा है। अभी पारिवारिक कार्यक्रम के लिए राजनांदगांव आया है। मुखबिर के बताए अनुसार इंदामरा में दबिश दिया गया, जहां मुस्ताख मिला। पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट