राजनांदगांव

अजीज पब्लिक स्कूल का मनाया गया स्थापना दिवस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई। अजीज एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित अजीज पब्लिक स्कूल ने शुक्रवार को अपने स्थापना दिवस पर भव्य समारोह आयोजित किया। अजीज पब्लिक स्कूल की समस्त जिलों में कुल 9 स्कूल संचालित है। जिसमें 4500 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसी कड़ी में लिटिल एक्स प्लोरर्स नामक प्ले स्कूल का उद्घाटन आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने किया।
ज्ञात हो कि अजीज पब्लिक स्कूल की स्थापना सन् 2010 में स्व. अब्दुल अजीज के स्मृति एवं जोहरा बानो के आशीर्वाद से की गई थी। अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने एवं उनकी सोच को मिशन का रूप लेकर सुल्तान अली एवं बहादुर अली ने शिक्षा के क्षेत्र मे समाज में अपना योगदान देने दूसरी पीढ़ी की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाया, जिसे आगे बढ़ाते तीसरी पीढ़ी के ध्वजवाहक के रूप में अजीज ग्रुप ऑफ स्कूल की कार्यपालक निदेशक तनाज अजीज द्वारा शिखर पर ले जाने की ओर अग्रसर है। स्कूलों का उद्देश्य शिक्षा के स्तर को सुधारना एवं समाज के उस तबके को गुणत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ है।
60 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित
प्रतिवर्षानुसार मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें अजीज पब्लिक स्कूल इंदामारा, रामाटोला एवं रायपुर ब्रांच के कक्षा 10वीं एवं 12वीं बार्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुल 60 छात्र-छात्राओं को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि जिले में कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 8वां स्थान प्राप्त करने पर अलीजा कौसर और 10वां स्थान प्राप्त करने पर चंचल देवांगन को प्रशस्ति पत्र बहादुर अली के हाथों प्रदत्त किया गया।
बच्चे स्वरोजगार की ओर बढ़ सके आगे- अली
नवीन प्ले स्कूल‘‘लिटिल एक्सप्लोरर्स‘‘ के उद्घाटन अवसर पर आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने कहा कि अजीज पब्लिक स्कूल में हम बच्चों को सिर्फ स्कूल की पढ़ाई के लिए तैयार नहीं करते, बल्कि उन्हें जीवन जीने और चीजों को समझने-सीखने का भाव भी सिखाते हैं। अजीज पब्लिक स्कूल हमारे लिए समाज में बदलाव लाने का एक प्रकल्प है। जिसमें हम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद कर सके। इसी क्रम में नौनिहालों के लिए आज यह प्ले स्कूल मैं अपने माता-पिता को याद करते समर्पित करता हूंं।
आज बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि शिक्षा के साथ व्यावसायिक अध्ययन की बहुत जरूरत है, इसलिए हमें यह जोर देना चाहिए कि बच्चे 12वीं के बाद किसी ना किसी माध्यम से छोटा ही सही पर कुछ ना कुछ व्यवसाय करें। जिससे वह स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ सके। इस अवसर पर निदेशक तनाज अजीज ने कहा कि प्रारंभिक उम्र में बच्चों के व्यक्तित्व की नींव रखी जाती है। हमारा यह प्रयास रहेगा कि यह प्ले स्कूल केवल खेलकूद तक सीमित नहीं रहेगा। प्ले स्कूल में प्ले-बेस्ड लर्निग प्राकृतिक वातावरण एवं प्लास्टिक मुक्त शैक्षणिक साधनों की व्यवस्था की गई है। बच्चों को सुरक्षित और सुखद वातावरण मिलेगा।
योगदान देने किया जा रहा प्रोत्साहित
आईबी समूह की ‘मिशन लाइफ’ सोच के तहत ग्रामीण इलाकों में स्कूल खोलने, बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने और डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के प्रयास लगातार जारी है। साथ ही ‘सुनहरा कल’ जैसे कार्यक्रमों के जरिये विद्यार्थियों को करियर काउंसिलिंग और कौशल विकास का अवसर दिया जाता है। इसी क्रम में छात्रों को 12वीं उत्तीण के बाद भी स्कालरशिप के माध्यम में उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने का कार्य आईबी ग्रुप द्वारा किया जाता है एवं छात्रों को आईबी समूह में नौकरी के अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने एवं समाज में बेहतर योगदान देने प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली, डायरेक्टर जीशान अली, तनाज अजीज, जोया आफरीन आलम, रौनक जमाल, डॉ. जैयवाल, अंजुम अल्वी, मोहन ढल्ला सहित अन्य लोग शामिल थे। समारोह में अतिथियों ने समूह द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों और उपलब्धियों की सराहना की और इसे शिक्षा क्षेत्र में प्रेरणास्रोत बताया।