राजनांदगांव

आयोजनों में छात्र-छात्राएं बढ़-चढक़र ले रहे हिस्सा
11-Jul-2025 5:23 PM
आयोजनों में छात्र-छात्राएं बढ़-चढक़र ले रहे हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जुलाई।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार जिले में संचालित आश्रम एवं छात्रावासों में इन दिनों एक विशेष ऊर्जा और उल्लास का माहौल धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के माध्यम से देखने को मिल रहा है, जो आगामी 15 जुलाई तक जिलेभर में सक्रिय रूप से चलाया जाएगा।
यह अभियान न केवल बच्चों को सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से जागरूकता से जोड़ रहा है, बल्कि उनमें अपनी जड़ों के प्रति गर्व और आत्मसम्मान भी जगा रहा है। अभियान के तहत आश्रम व छात्रावासों में बच्चों द्वारा जनजातीय एवं जननायकों पर आधारित रंगोली एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया जा रहा है। वहीं रात्रिभोज के विशेष आयोजन में बच्चों को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन परोसे जा रहे है, ताकि वे अपनी सांस्कृतिक पहचान से और अधिक जुड़ सके।
 


अन्य पोस्ट