राजनांदगांव

बंगाल कनेक्ट 2025 में छग टूरिज्म बोर्ड ने दर्ज की प्रतिभाशाली भागीदारी
11-Jul-2025 5:11 PM
बंगाल कनेक्ट 2025 में छग टूरिज्म बोर्ड  ने दर्ज की प्रतिभाशाली भागीदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जुलाई।
कोलकाता स्थित हयात रीजेंसी में ट्रैवल एसोसिएशन ऑफ  बंगाल (टीएएबी) द्वारा आयोजित बंगाल कनेक्ट 2025 कार्यक्रम में देशभर से आए ट्रैवल एजेंट्स और पर्यटन उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस एक दिवसीय आयोजन का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय स्तर पर आपसी सहयोग एवं संभावित साझेदारियों को सशक्त करना रहा।

 

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने भी सक्रिय भागीदारी करते राज्य की विविध पर्यटन संभावनाओं को प्रस्तुत किया। बोर्ड की ओर से अध्यक्ष नीलू शर्मा तथा प्रबंध संचालक विवेक आचार्य, आईएफएस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
श्री शर्मा ने छत्तीसगढ़ में तेजी से उभर रही पर्यटन गतिविधियों, निवेश अनुकूल वातावरण और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे अभिनव प्रयासों की जानकारी दी। वहीं विवेक आचार्य द्वारा एक विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्य के प्राकृतिक, सांस्कृतिक और विरासत स्थलों की विशेषताओं को दर्शाया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ के टूरिज्म सर्किट की भी जानकारी दी, ताकि इन सर्किट्स में पर्यटकों की संख्या को बढ़ाया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान ट्रैवल एजेंट्स को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के साथ पंजीकरण करने हेतु आमंत्रित किया गया, ताकि वे आगामी परिचयात्मक पर्यटन (फैम टूर) में भाग लेकर राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सके। यह पहल एजेंट्स को आकर्षक टूर पैकेज तैयार करने में मदद करेगी। जिससे अधिक से अधिक पर्यटकों को छत्तीसगढ़ की ओर आकर्षित किया जा सकेगा। कार्यक्रम की सफलता का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि मौके पर ही 44 ट्रैवल एजेंट्स ने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के साथ पंजीकरण किया, जो राज्य की पर्यटन रणनीतियों के प्रति बढ़ते विश्वास का संकेत है।
छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की यह सहभागिता राज्य को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रही है।


अन्य पोस्ट