राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जुलाई। अविभाजित राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा-कोरकोट्टी नक्सल हमले की कल शनिवार को 16वीं बरसी है। 12 जुलाई 2009 को नक्सलियों के एम्बुस में तत्कालीन एसपी स्व. विनोद चौबे समेत 29 जवान शहीद हो गए थे। इस विभत्स नक्सली घटना से पूरा देश स्तब्ध हो गया था।
हर साल शहीदों की याद में स्थानीय पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि देने के लिए सामाजिक, राजनीतिक और पुलिस महकमे के अफसर और जवान मौजूद रहते हैं। कल शहादत की घटना को नमन करने के अलावा पुलिस लाइन में विविध आयोजन होंगे। जिसमें प्रमुख रूप से वृक्षारोपण, रक्तदान समेत शहीदों के परिजनों से शीर्ष अफसरों की आपसी भेंट होगी। शहीदों के परिजनों का पुलिस महकमा द्वारा सम्मान किया जाएगा। कल आयोजित कार्यक्रम में पुलिस लाईन में शहीदों के मूर्ति और तस्वीरों के समक्ष पुष्प अर्पित किए जाएंगे।
इधर शहर के ठा. प्यारेलाल चौक स्थित स्व .विनोद चौबे की प्रतिमा में भी पुष्प अर्पित किए जाएंगे। पुलिस महकमे की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गई है। विभाग की ओर से राजनीतिक दलों के अलावा सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है। आईजी अभिषेक शांडिल्य और एसपी मोहित गर्ग ने कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।