राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,10 जुलाई। चाकू लहराकर आम लोगों को डराने-धमकाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने 25, 27 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। आरोपियों से दो नग धारदार चाकू जब्त किया गया। एक आरोपी के विरूद्ध पूर्व में हत्या का प्रयास एवं आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में चौकी चिखली क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 9 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि मोतीपुर तालाब पार के पास दो व्यक्ति धारदार चाकू लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहे हैं।
सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना कर मुखबिर के बताए स्थान पर उक्त हुलिया के दो व्यक्ति मिले। जिनका नाम-पता पूछने पर पहला व्यक्ति अपना नाम सिम्मु गढ़पायले 21 वर्ष निवासी मोतीपुर एवं दूसरा व्यक्ति अपना नाम लोकेश यादव 20 वर्ष निवासी साधुचाल तुलसीपुर का होना बताएं, जिन्हें पूछताछ कर तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से दो अलग-अलग लोहे का चाकू जब्त किया गया। जिसके संबंध में आरोपियों को नोटिस दिया गया। मामला धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का पाए जाने से विधिवत कार्रवाई करते दो नग चाकू पृथक-पृथक जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया एवं न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया।