राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 10 जुलाई। बाढ़ की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा नदी के तटीय क्षेत्रों में लगातार नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते मुनादी कराया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि तेज बारिश होने तथा मोंगरा बैराज एवं अन्य बैराज से पानी छोडऩे के कारण शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। उन्होंने नागरिकों से सजग के लिए नदी के किनारे नहीं जाने की अपील की है। अधिक बारिश होने के कारण नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है, इसलिए नागरिक बाढ़ वाले क्षेत्रों की ओर नहीं जाए एवं बहते हुए पानी में न चलें। बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को ध्यान में रखते पेड़ के नीचे नहीं जाए।
उल्लेखनीय है कि भारी बारिश को ध्यान में रखते बैराज से पानी लगातार छोड़ा जा रहा है।
मोंगरा बैराज के गेट नंबर 5 से 20 हजार क्यूसेक, घुमरिया नाला बैराज से 10800 क्यूसेक, सूखा नाला बैराज से 5200 क्यूसेक एवं खातू टोला बैराज से 600 क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा जा रहा है।
इस तरह कुल 36000 क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है। बाढ़ की संभावना को देखते बाढ़ नियंत्रण कक्ष के हेल्प लाईन नंबर 7744220557 पर संपर्क कर सकते है।