राजनांदगांव

नानक भगवान दास आहूजा का निधन
10-Jul-2025 4:04 PM
नानक भगवान दास आहूजा का निधन

राजनांदगांव, 10 जुलाई। आईबी ग्रुप के चीफ फाइनेंस आफिसर मनोज आहूजा के पिता नानक भगवान दास आहूजा का बुधवार सुबह बैंगलोर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 10 जुलाई को शाम 4 बजे उनके निवास स्थान 13/5 नेहरू नगर पश्चिम से सुपेला भिलाई स्थित रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। 86 वर्षीय श्री आहूजा कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे। वे अपने पीछे पुत्र मनोज आहूजा, हरेश आहूजा, भाई डॉ. प्रेम आहूजा सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए।


अन्य पोस्ट