राजनांदगांव

8 सूत्रीय लंबित मांगों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने भरी हुंकार
09-Jul-2025 9:16 PM
8 सूत्रीय लंबित मांगों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने भरी हुंकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनंादगांव, 9 जुलाई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच (छग) के बैनर तले बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने बुधवार को  जिला कार्यालय के सामने फ्लाई ओवर के नीचे अपनी  लंबित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की।

मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर कहा कि 2 अक्टूबर 1975 जब से देश में आईसीडीएस की स्थापना हुई है, तब से आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के रूप में केंद्र और राज्य सरकारों को सेवाएं दे रही है। हर योजना को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है, लेकिन सेवाएं 50 वर्ष होने के बावजूद भी हम महिलाओं को न तो कर्मचारी का दर्जा मिल पाया है और न ही श्रमिक मजदूर का और न ही इन दिनों में न्यूनतम मजदूरी, पेंशन, ग्रेज्युवेटी, समूह बीमा, चिकित्सा और सम्मान जैसी कोई बुनियादी सुविधा। हम देश के लगभग 27 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाएं इन 50 वर्षों में लगातार समय पर शासन का ध्यानाकर्षण करते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी 8 सूत्रीय मांगों में नियमितीकरण, जीने लायक वेतन, सेवानिवृत्ति पश्चात पेंशन ग्रेज्युवटी, समूह बीमा योजना लागू करना, अनुकंपा नियुक्ति, महंगाई भत्ता, पदोन्नति और पोषण ट्रेकर शामिल है।


अन्य पोस्ट