राजनांदगांव

185 पंचायत सचिवों ने मनाया स्थापना दिवस
09-Jul-2025 4:51 PM
185 पंचायत सचिवों ने मनाया स्थापना दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 9 जुलाई।
 जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत सचिवों ने सोमवार को अपना स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा की पंचायत सचिव मेरूदंड हैं। इनके बिना गांवों व पंचायतों में विकास की कल्पना ही नहीं की जा सकती है, इसलिए सचिवों को अपना काम निष्ठापूर्वक बिना भेदभाव के जनसामान्य के खुशहाली के लिए कार्य करनी चाहिए।

नगर के टाउनहाल में 7 जुलाई को ग्राम पंचायत सचिवों ने अपना स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह मनाया। जिला स्तरीय सचिव स्थापना दिवस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ भारती चन्द्राकर मुख्य अतिथि व अध्यक्षता जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी सीईओ प्रियवंदा रामटेके ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं  मोहला सीईओ प्राजंल प्रजापति शामिल हुई।
समारोह के प्रारंभ में जिला पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारियों ने  सचिव स्थापना दिवस के महत्व को बताते अपनी समस्याओं को सामने रखा। सभा को जनपद सीईओ प्रांजल प्रजापति व प्रियवंदा रामटेके ने संबोधित किया। दोनों ने सचिवों के मनोबल बढ़ाते अपने कार्य को निष्ठापूर्वक समय सीमा के अंदर टीम भावना के साथ करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष पुनउराम फुलकौरे, उपाध्यक्ष शंकर तिवारी, जनपद सदस्य तुलावी, पार्षद विनोद डेहरिया एवं जिलेभर से आए ग्राम पंचायतो के सचिव एवं तीनों जनपद से अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन सचिव जुगलकिशोर  सिन्हा एवं आभार ज्ञापन महेश मारकंडे ने किया।

 

 सेवानिवृत्त सचिव हुए सम्मानित
सचिव स्थापना दिवस पर जिला पंचायत सीईओ भारती चन्द्राकर ने शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए तीनों जनपद के पंचायत सचिवों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान दिवंगत हुए पंचायत सचिवों को श्रद्धाजंलि भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में सचिवों ने अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।


अन्य पोस्ट