राजनांदगांव

आरके नगर से मेडिकल कॉलेज तक सर्विस रोड का होगा निर्माण
09-Jul-2025 4:41 PM
आरके नगर से मेडिकल कॉलेज तक सर्विस रोड का होगा निर्माण

रमन के प्रयासों से मिली करोड़ों की स्वीकृति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 9 जुलाई।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को आरके नगर चौक से रेवाड़ीह चौक तक दोनों तरफ  सर्विस रोड बनाने की अनुमति प्रदान की गई।
विदित हो कि अटल बिहारी वाजपई मेमोरियल मेडिकल कॉलेज जाने हेतु परिवहन को सुगम बनाने डॉ. रमन सिंह ने 12 जून को केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। जिसमें एन-56 जीई रोड में मेडिकल कॉलेज, स्कूल, बड़े व्यवसायिक स्थल, होटल, आरटीओ कार्यालय इत्यादि होने के कारण यातायात का दबाव बढऩे से लगातार दुर्घटनाएं हो रही थी। जिसमें हाल में ही एक डॉक्टर की भी दुर्घटना में मृत्यु हुई थी।
 

इस संबंध में सांसद संतोष पांडे ने भी परियोजना अधिकारी रायपुर को पत्र लिखा था और दूरभाष पर चर्चा की थी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पांडे के पत्र के प्रतिउत्तर में मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रदीप कुमार लाल ने इस विषय में आदेश जारी करते एक तरफ 3.5 किलोमीटर एवं दूसरी तरफ 3.5 किलोमीटर कुल 7 किलोमीटर तक सर्विस रोड हेतु 25.8 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की।
रेवाडीह चौक होते हुए आरके नगर तक दोनों तरफ सर्विस रोड के निर्माण से जहां लोगों को सुविधा मिलेगी। वहीं लगातार हो रही दुर्घटनाओं में कमी भी आएगी।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पांडे ने इस महत्वपूर्ण कार्य की स्वीकृति पर केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट