राजनांदगांव

कच्ची नाली खोदकर निकासी के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव, 9 जुलाई। लगातार बारिश होने से नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने सोमवार सुबह शहर के पानी भरान क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने बसंतपुर जिला चिकित्सालय, इंदिरा नगर, नंदई, लखोली, जनता कालोनी सहित शहर के आंतरिक एवं बाहरी क्षेत्रों के नाली-नालों की सफाई का जायजा लेकर नालों में फंसे कचरे निकालने तथा पानी भरान क्षेत्र से कच्ची नाली खोदकर पानी निकासी के निर्देश संबंधित को दिए।
आयुक्त विश्वकर्मा रविवार से लगातार बारिश होने पर शहर के आंतरिक एवं बाह्य क्षेत्रों में पानी भरान की स्थिति का जायजा लिया और पानी भरे क्षेत्रों से निगम अमला से पानी निकासी कराया। उन्होंने जिला चिकित्सालय व इंदिरा नगर, नंदई के नालों का निरीक्षण कर कहा कि बारिश के पूर्व नाला सफाई से भारी बारिश के बाद भी स्थिति सामान्य है। उन्होंने प्र. स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को नाला व नाली में कचरा फंसने पर जेसीबी के माध्यम से नाले मेें फंसे कचरे को निकाल सफाई करने तथा पानी भरे स्थलों से कच्ची नाली खोदकर पानी निकासी कराने कहा। उन्होंने कहा कि निचली बस्तियों में अल्प वर्षा में पानी भरान की स्थिति निर्मित हो जाती है। ऐसे क्षेत्रों में नियमित रूप से नाली-नालों की सफाई कराएं तथा शहर के बड़े नाला व नालियों की अच्छे तरीके से सफाई करें। जिससे पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो।
आयुक्त विश्वकर्मा ने ममता नगर अंडरब्रिज में लगे सम्पवेल का निरीक्षण कर नियमित रूप से पंप चालू रख ब्रिज से पानी निकासी कराने कहा तथा आपातकाल स्थिति के लिए अतिरिक्त पंप रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गड्ढों में पानी भरान वाले जगह से कच्ची नाली खोदकर पानी निकासी कराया जाए। सभी वार्डों में नियमित रूप से साफ -सफाई कर कचरा उठाया जाए। सफाई दरोगा एवं वार्ड प्रभारी अपने-अपने प्रभारित वार्ड में पानी भरान क्षेत्र को चिन्हांकित कर उच्च अधिकारी को अवगत कराएं। जिससे आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने सभी तकनीकी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने प्रभारित वार्ड का निरीक्षण कर पानी भरान होने पर जेसीबी व अन्य संसाधन से पानी निकासी कर तत्काल निराकरण करें।