राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव , 8 जुलाई। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में रविवार से रूक-रूककर हो रही बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं नगरीय निकाय क्षेत्र में नालों-नालियों के किनारे स्थित मकानों एवं झुग्गी इलाकों तथा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जलभराव की परेशानियां भी खड़ी होने लगी है।
आषाढ़ महीने में पहली बार रविवार से हो रही निरंतर बारिश को लेकर नगर व क्षेत्र में अलग-अलग माहौल देखने को मिलने लगा है। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं खेती-किसानों के काम में भी तेजी आ गई है, लेकिन पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश ने नगरीय निकाय के बारिश से पहले नालों व नालियों की सफाई की प्री-मेंटनेंस तैयारियों की पोल खोल दी है।
नगर पंचायत के वार्ड 11 की पार्षद कविता बंटी यादव ने बताया कि रविवार रात हुई बारिश से उनके वार्ड में तुलसी पटेल, हितेन्द्र पटेल सहित अन्य कई लोगों के मकानों में बरसात एवं नाली का पानी प्रवेश कर गया है। जिससे स्थानीय नागरिकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद यादव ने बताया कि जलभराव की समस्या की जानकारी उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों को दी है। इसके बाद अध्यक्ष के निर्देश पर सुबह समस्या के निराकरण के लिए सफाई विभाग की टीम को वार्ड 11 में नाली क्लियर करने लगाया गया है। सफाई अमला ने यहां दो घंटे के प्रयास के बाद किसी तरह हालात में काबू पाया है, लेकिन अधूरी नाली निर्माण को पूर्ण करने एवं समस्या का स्थाई हल का काम बारिश के बाद ही संभव हो पाएगा।
जलभराव से वार्डों में हो रही परेशानी
नगर पंचायत के वार्ड 6 व 7 कान्हे नगर से हाथीकन्हार जाने वाले मार्ग में बारिश के बाद जलभराव एवं कीचड़ की समस्या बनी हुई है। इसी तरह नगर के वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में नाला निर्माण नहीं होने से बारिश एवं नालियों के पानी का जमावड़ा होने से इन दोनों वार्डों में जलभराव की समस्या आ रही है। इसी तरह जनपद पंचायत के पीछे कालोनी, नया हास्पिटल जाने वाले मार्ग, गायत्री काालोनी, शहीद भगत सिंह वार्ड में नालियों एवं नाला का निर्माण नहीं होने से जलभराव की समस्या आ रही है। इस क्षेत्र के नागरिक पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से आवागमन को लेकर काफी परेशान हैं। इसके अलावा परमेश्वरी नगर, ट्रायबल कालोनी तथा आउटर में बसे झुग्गी बस्तियों के इलाके के लोगों को भी जलभराव एवं सडक़ में कीचड़ तथा आवागमन को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा कि मानसून से पूर्व ही निकाय द्वारा प्री मेंटनेन्स कार्य किया गया है। बारिश व बाढ़ से आने वाली जलभराव एवं अन्य समस्या के निराकरण के लिए निकाय का अमला मुस्तैद है।