राजनांदगांव
राजनंादगांव, 8 जुलाई। जिले में रविवार देर शाम से शुरू हुए अनवरत बारिश के बीच लोगों में भुट्टा की मांग बढऩे लगी है। लोग जहां गरमा-गरम भोजन समेत चाय और अन्य खाद्य वस्तुओं की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
वहीं भुट्टा खाने वाले लोग भी भुट्टे की ओर आकर्षित होकर इसकी खरीदी कर रहे हैं। भुट्टे के ठेलों में लोग भुने हुए भुट्टे की खरीदी कर रहे हैं, जहां लोग भुने हुए भुट्टे में नमक और नीबू का रस लगाकर चटकारा लगाते सेवन कर रहे हैं। शहर की सडक़ों और सडक़ किनारे लगे दुकानों में लोग रिमझिम बारिश के बीच इसका स्वाद चखने के लिए भी पहुंचने लगे हैं। बारिश के मौसम में लोगों को आकर्षित करने वाला भुट्टा भी अब बाजार में भी पहुंचने लगा है। इधर सडक़ किनारों के दुकानों और ठेलों में भुने हुए एक भुट्टे की कीमत करीब 30 रुपए में मिल रही है। वहीं लोग सफर करने के बीच इसकी ओर आकर्षित होकर रूककर भुट्टा का स्वाद भी ले रहे हैं। वहीं भुट्टा बेचने वाले ने बताया कि बारिश के मौसम में भुने हुए भुट्टे की मांग बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि भुने हुए एक भुट्टे को वह 30 रुपए में बेच रहा है।


