राजनांदगांव

वन परिषद के पुनीत कुमार ने जामवाल से की चर्चा
08-Jul-2025 3:57 PM
वन परिषद के पुनीत कुमार ने जामवाल से की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनंादगांव 8 जुलाई। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद (भारत) के छत्तीसगढ़ चेयरमैन पुनीत कुमार ने नियुक्ति पश्चात क्षेत्रीय प्रांत मंत्री अजय जामवाल से सौजन्य भेंट की। उन्होंने राज्य में परिषद के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही उनसे मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री श्री जामवाल द्वारा पुनीत को छत्तीसगढ़ में चारों तरफ हरियाली के लिए वृक्षारोपण व जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम करने मार्गदर्शन व हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के वाईस चेयरमैन नीलेश श्रीवास्तव भी शामिल थे।


अन्य पोस्ट