राजनांदगांव

मूसलाधार बारिश से शिवनाथ उफान पर
08-Jul-2025 3:43 PM
मूसलाधार बारिश से शिवनाथ उफान पर

बारिश के सीजन में पहली बार मोंगरा बैराज से 42 हजार क्यूसेक पानी से शिवनाथ की धार बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनंादगांव 8 जुलाई। राजनांदगांव समेत समूचे अंचल में मूसलाधार बारिश से शिवनाथ समेत नदी-नाले उफान पर है। इस साल बारिश के सीजन में पहली बार शिवनाथ उफान पर है। शिवनाथ की सहायक नदियां भी बरसाती पानी से लबालब है। पिछले तीन-चार दिनों से जिले में अनवरत बारिश हो रही है।  मानसूनी बारिश से नदियों का सूखापन दूर हो गया है। इस साल भीषण गर्मी पडऩे से बांध-बैराज खाली हो गए थे। तेज बारिश से नदी-नालों की रफ्तार बढ़ गई है। नदी-नालों के उफान के चलते तटीय इलाकों में बसे गांवों  को हाईअलर्ट में रखा गया है। नदियों के धार पर गोताखोरों की भी पैनी नजर है। पिछले तीन दिनों विशेषकर सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को हुई बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है।  मिली जानकारी के मुताबिक सीजन में पहली बार मोंगरा जलाशय से पानी छोड़ा गया है। पिछले 24 घंटों में 42 हजार क्यूसेक पानी मोंगरा बैराज से छोड़ा गया। जिसके चलते शिवनाथ बौरा गई है। बताया जा रहा है कि मोगरा बैराज के 6 गेट से पानी छोड़ा गया है। मोंगरा समेत सूखा नाला, खातूटोला के अलावा अन्य बांध-बैराज का जलस्तर बढ़ गया है। आषाढ़ की विदाई से पहले मानसून ने काफी रौद्र रूप दिखाया। मूसलाधार बारिश के कारण शिवनाथ समेत सहायक नदियोंं की स्थिति भी बेहतर में भी सुधार हुआ है।

नदी का उफान देखने उमड़ रही भीड़

रविवार देर शाम से शुरू हुए अनवरत बारिश और शहर की जीवनदायिनी नदी शिवनाथ नदी की धार तेज होने को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। वहीं शिवनाथ नदी के उफान पर होने से शहर समेत आसपास इलाकों के लोग नदी को देखने मोहारा स्थित शिवनाथ नदी की ओर रूख करने लगे हैं। इधर प्रशासन ने भी बारिश के अलर्ट को लेकर आसपास के गांवों को अलर्ट में रखा है। वहीं शिवनाथ नदी के उफान होने को लेकर गोताखोर और पुलिस जवानों को नदी तट पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

पुराना और नया एनीकट डूबा

लगातार हो रही बारिश और मोंगरा जलाशय से पानी छोडऩे से शिवनाथ नदी के पुराना और नया एनीकट पानी में डूब गया है। वहीं शिवनाथ नदी के उफान पर होने से नदी की रफ्तार भी तेज हो गई है। शिवनाथ नदी के उफान पर होने से नदियों की सहायक नदियां और नाले लबालब हो गए हैं। वहीं खेतों और सडक़ों में  भी पानी भरने लगा है। 

 

 जिले में अब तक 986.5 मिमी वर्षा दर्ज

राजनांदगांव जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष में 1 जून 2025 से 7 जुलाई तक जिले के सभी 7 तहसीलों में 986.5 मिमी बारिश एवं औसत 140.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार डोंगरगढ़ तहसील में 193.5 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 100 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 235.4 मिमी, घुमका तहसील में 172 मिमी, छुरिया तहसील में 94.5 मिमी, कुमरदा तहसील में 91.9 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 99.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अब तक सर्वाधिक वर्षा राजनांदगांव तहसील में 235.4 मिमी दर्ज की गई है।  इसी तरह सोमवार को राजनांदगांव जिले के सभी 7 तहसीलों में 222 मिमी एवं औसत 31.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है।  डोंगरगढ़ तहसील में 63.2 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 25 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 53.7 मिमी, घुमका तहसील में 30.5 मिमी, छुरिया तहसील में 16.9 मिमी, कुमरदा तहसील में 15.7 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 17 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा डोंगरगढ़ तहसील में 63.2 मिमी दर्ज की गई है।


अन्य पोस्ट