राजनांदगांव

दिनदहाड़े चाकू से प्राणघातक हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार
06-Jul-2025 9:13 PM
दिनदहाड़े चाकू से प्राणघातक हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार

हथियार, बाइक व मोपेड जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनंादगांव, 6 जुलाई। शहर के प्यारेलाल चौक ओवर ब्रिज के नीचे दिन दहाड़े चाकूबाजी कर प्राणघातक हमला करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का 4 नग धारदार चाकू एवं एक बाइक व एक मोपेड़ को जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार शांतिनगर निवासी प्रार्थी मो. यासीन शेख ने ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 जुलाई को उसका पुत्र महफूज अपने मित्र शैलेन्द्र से मिलने त्रिवेणी संगम गया था, जहां शैलेन्द्र ने निखिल रामटेके से बात करना है, बात कराओ कहने पर महफूज ने अपने मोबाइल से शैलेन्द्र को निखिल से बात कराया। जिसमें शैलेन्द्र एवं निखिल रामटेके के बीच मोबाइल में वाद-विवाद हुआ। उसके बाद महफूज न्यायालय से वापस अपने घर शांतिनगर लौट रहा था कि करीब 4.30 बजे बजे घटनास्थल प्यारेलाल चौक ओवर ब्रिज के नीचे दो मोटर साइकिल में सवार सोहेल मिंया, कस्तु साहू, भास्कर खान, दक्ष पीटर, मारूफ खान एवं निखिल रामटेके आकर इसके पुत्र महफूज के साथ वाद-विवाद कर एक राय होकर हत्या करने की गरज से अपने पास रखे चाकू से इसके पुत्र महफूज के नाक, होंठ, कुल्हे पर वार कर प्राणघातक हमला करना बताया। रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ  अप.क्र. 338/25 धारा 191(2), 191 (3), 190, 109 भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर आरोपी भास्कर खान 25 वर्ष पता दिनदयाल नगर चिखली, मोहम्मद सोहेल रजा 30 वर्ष पता स्टेशनपारा, मारूफ  खान 18 वर्ष 03 माह 10 दिन पता स्टेशनपारा, तक्ष पीटर 19 वर्ष पता शिक्षकनगर स्टेशनपारा, निखिल रामटेके 22 वर्ष पता स्टेशनपारा एवं कौशलेन्द्र साहू उर्फ  कस्तू 22 वर्ष पता बोरसी चौक दुर्ग की पतासाजी कर घेराबदी कर पकड़ा, जिन्हें थाना लाकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया।

जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार 03 नग चाकू एवं एक बिना नंबर का मोटर साइकिल व एक स्कूटी को जब्त कर 5 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट