राजनांदगांव

चौक नामकरण करने रमन को सौंपा ज्ञापन
06-Jul-2025 4:29 PM
चौक नामकरण करने रमन को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 6 जुलाई।
लोक कलाकारों, कवि व साहित्यकारों ने नवीन पार्रीनाला चौक का नाम दाऊ मंदराजी के नाम करने की मांग उठाते विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को ज्ञापन सौंपा।
जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. रेखा मेश्राम, वक्फ कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अकरम कुरैशी, वरिष्ठ कवि आत्माराम कोशा, साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष कमल किशोर साहू, छत्तीसगढ़ साहित्य समिति के सचिव मानसिंह मौलिक, पवन यादव, नाचा कलाकार चतुर सिंह बजरंग, छन्नूलाल नत्थन दास, लोक गायक महादेव हिरवानी, मनहरण साहू आदि द्वारा डाक्टर्स-डे के अवसर पर डॉ. रमन सिंह का स्वागत करते उन्हें तत्संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर राजा माखीजा, राजेश डागा, संजय तेजवानी, मनोहर यादव, सुनील बंसोड़, महावीर साहू, गौतम रंगारी आदि शामिल थे। उक्त जानकारी  साहित्य समिति के सचिव मानसिंह ने दी।


अन्य पोस्ट