राजनांदगांव

पालकों में शिक्षा विभाग के खिलाफ बढ़ी नाराजगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 6 जुलाई। छग-महाराष्ट्र बार्डर पर स्थित ग्राम साल्हे कुसुमकसा के ग्रामीण गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक शाला भवन में तालाबंदी करने की तैयारी में है। मिडिल स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाने गणित विषय का शिक्षक नहीं होने को लेकर ग्रामीण खफा हैं। शाला में पदस्थ दो शिक्षक गणित विषय की पढ़ाई नहीं करा पा रहे हैं। युक्तियुक्तकरण के तहत भी इस शाला में गणित विषय के शिक्षक नहीं मिल पाने के कारण पालकों में स्कूल शिक्षा विभाग की व्यवस्था को लेकर बेहद नाराजगी है।
छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित ग्राम साल्हे कुसुमकसा के ग्रामीणों ने सोमवार को गांव के पूर्व माध्यमिक शाला में तालाबंदी करने की तैयारी की है। शाला विकास समिति के अध्यक्ष छविलाल वट्टी ने बताया कि मिडिल स्कूल में मात्र दो शिक्षक पदस्थ हैं। प्रधान पाठक का पद भी रिक्त है। नए शैक्षणिक सत्र को आरंभ हुए पखवाड़ेभर से अधिक समय हो गया है, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग ने यहां गणित विषय के शिक्षक की पोस्टिंग नहीं है। कला संकाय के शिक्षकों को ही यहां पर गणित व विज्ञान विषय की पढ़ाई करानी पड़ रही है। ऐसे में यहां के विद्यार्थी किस तरह गणित व विज्ञान विषय की पढ़ाई कर पाएंगे और परीक्षा उत्तीर्ण कर पाएंगे यह विचारणीय प्रश्न है।
शाला विकास समिति के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने बताया कि मिडिल स्कूल में गणित विषय का शिक्षक नहीं होने की जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी है, लेकिन यहां अब तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें यह आश्वासन दिया गया था कि युक्तियुक्तकरण के तहत यहां गणित का शिक्षक भेजा जाएगा, लेकिन शिक्षक नहीं पहुंचने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द गणित का शिक्षक नहीं भेजा गया तो वे स्कूल में तालाबंदी कर चाबी स्कूल शिक्षा विभाग को सौंप देंगे।
इधर बीईओ एसके धीवर ने बताया कि उन्हें अभी तक साल्हे कुसुमकसा से कोई शिकायत यया शिक्षकों की कमी की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द ग्रामीणों से चर्चा कर समस्या का निराकरण किया जाएगा।