राजनांदगांव

शिक्षा को जनभियान बनाने की दिशा में राज्य सरकार की नई पहल- रवि
06-Jul-2025 4:25 PM
शिक्षा को जनभियान बनाने की दिशा में राज्य सरकार की नई पहल- रवि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 6 जुलाई।
शासकीय अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक शाला गंजपारा में 4 जुलाई को शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद रवि सिन्हा ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव शिक्षा को जनअभियान बनाने की दिशा में राज्य सरकार की नई पहल है। इसका उद्देश्य शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारना है और शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन करना है। विद्यालय की प्रधान पाठक ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा यहां के बच्चों की विभिन्न उपलब्धियां को भी बताया गया। शाला में कक्षा पहली के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को गुलाल लगाकर वेलकम स्टिक देकर स्वागत किया गया। शाला में बाल कैबिनेट का गठन किया गया तथा उनका बैच लगाकर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, इंग्लिश ग्रुप सॉन्ग, छत्तीसगढ़ी सामूहिक नृत्य, क्लेप डांस, एकल नृत्य, भाषण आदि प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में शाला की शिक्षक-शिक्षिकाएं, प्रधान पाठक रबिया शादाब, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं सदस्य, पालक, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट