राजनांदगांव

प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री को समस्याओं से कराया अवगत
06-Jul-2025 4:19 PM
प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री को समस्याओं से कराया अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 6 जुलाई।
ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से उनके निवास पर बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) में भेंट की। प्रतिनिधि मंडल ने देशभर के 13 लाख से अधिक लाइसेंस प्राप्त केमिस्टों को वर्तमान में आ रही चुनौतियों और नियामकीय समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से जीएआर 220 अधिसूचना का मुद्दा उठाया, जिसे कोविड-19 महामारी के दौरान लागू किया गया था। चूंकि वर्तमान में ऐसी किसी महामारी की कोई संभावना नहीं है। यह अधिसूचना अब अप्रासंगिक हो गई है। इसके बावजूद कुछ अवैध दवा विक्रेता इस नियम की आड़ में अनाधिकृत और अवैध गतिविधियां संचालित कर रहे हैं, जो कानून का उल्लंघन है और जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। प्रतिनिधियों ने यह भी स्पष्ट किया कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 तथा नियमावली में ऑनलाइन दवा बिक्री का कोई प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद कुछ ई-कॉमर्स प्लेटफार्म  बिना लाइसेंस दवाओं की बिक्री कर रहे हैं, जो पूरी तरह अवैध और उपभोक्ताओं के लिए असुरक्षित है।
प्रतिनिधि मंडल में  जगन्नाथ शिंदे,  राजीव सिंघल,  संदीप नंगिया,  अविनाश अग्रवाल, अमित गर्ग, वैजनाथ जगुस्ते, संजीव पंडित तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण शामिल थे। उपरोक्त जानकारी जिला दवा विक्रेता संघ के सचिव दशरथ प्रसाद शर्मा ने दी।


अन्य पोस्ट