राजनांदगांव

प्रशासन ने गुडाखू लाइन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
06-Jul-2025 4:16 PM
प्रशासन ने गुडाखू लाइन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 6 जुलाई।
शहर के बाजार क्षेत्र को व्यवस्थित करने, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा सुगम आवागमन के लिए प्रशासन अभियान चला रही है। जिसके परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश पर प्रशासन ने दो बार चेम्बर ऑफ  कामर्स तथा व्यापारियों की बैठक लेकर चर्चा की और शनिवार को प्रशासन की टीम शहर के प्रमुख मार्गों में जाकर दुकान की सीमा में सामान रखने व अतिक्रमण हटाने समझाईस दी। समझाईस उपरांत अवमानना पर शनिवार को नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा, सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक, तहसीलदार अमीय श्रीवास्तव सहित प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ गुड़ाखू लाइन क्षेत्र में स्वयं निरीक्षण कर
कार्रवाई की।

गुड़ाखू लाईन क्षेत्र में शनिवार को निरीक्षण के दौरान रोड के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामान रखा पाया गया। वहीं कई दुकानदारों का समान बाहर लटका पाया गया। कुछ के द्वारा तो दुकान के बाहर लंबा चौड़ा शेड भी लगाया था, जिस पर प्रशासन के प्रमुख अधिकारी दल-बल के साथ गुड़ाखू लाइन तथा आजाद चौक के दुकाने जहां दुकान के बाहर समान रखा गया था, उनका सामान जब्ती की कार्रवाई कर दुकान के बाहर लगे शेड मानव बल एवं जेसीबी से हटाया। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने स्वयं सामान हटाया, जिनका समान नहीं हटा था उनका समान प्रशासन की टीम ने हटाया।

 

कुछ दुकानदारों द्वारा विरोध करने पर निगम आयुक्त, एसडीएम, सीएसपी एवं तहसीलदार अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों को समझाईस दिए है कि शहर के बाजार क्षेत्र को व्यवस्थित करने सहयोग करें। दुकानों के बाहर समान रखने से यातायात बाधित होने के साथ-साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा समान खरीदी करने वाले पार्किंग के अभाव तथा दुकान में खड़े होने की जगह नहीं होने पर खरीददारी करने भी नहीं आते, जिस कारण व्यापार में भी असर होता है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर आप सब को सहयोग करना है। आपके सहयोग से ही दुर्घटना को रोका जा सकता है। उन्होंने शहर के बाजार क्षेत्र के व्यापारियों से कहा है कि सामान दुकान की सीमा में रखे अतिक्रमण न करें। अपालन पर प्रशासन की टीम सामान जब्ती एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगी। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट