राजनांदगांव

कलेक्टर ने योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का लिया जायजा
06-Jul-2025 4:14 PM
कलेक्टर ने योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 6 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे शनिवार को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति का जायजा लेने ग्राम अंजोरा और ग्राम सुकुलदैहान पहुंचे। कलेक्टर भुरे ने वृंदावन ग्राम अंजोरा में आम का पौधा रोपण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह उपस्थित थी।
कलेक्टर भुरे ने अंजोरा में महिला स्वसहायता समूह सदस्यों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों गुरूचन्दन, गोपीचंदन, रोली कुमकुम जैसे अन्य उत्पादों को अवलोकन किया तथा समूह के सदस्यों एवं संकुल संगठन से आय-व्यय व सदस्यों को हो रहे लाभ के संबंध में चर्चा की। उन्होंने अंजोरा में श्री गणेशा हर्बल गुलाल यूनिट में पीपीपी मॉडल के तहत समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे गुलाल, रोली, चंदन, कुमकुम, पूजन सामग्री के साथ ही व्यापक स्तर पर किए जा रहे पैकेजिंग यूनिट को देखा। वे स्वसहायता समूह एवं संकुल संगठन की महिलाओं से रूबरू हुए। समूह की महिलाओं ने उन्हें बताया कि स्थानीय स्तर पर उन्हें रोजगार मिल गया है।
कलेक्टर ने ग्राम सुकुलदैहान में बिहान स्वर्ण उपज महिला किसान उत्पादक कंपनी के प्रसंस्करण इकाई स्थापना के प्रगतिरत कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने स्वर्ण उपज महिला कृषक उत्पादक कंपनी लिमिटेड का चना कलेक्शन केन्द्र के पूर्ण होने की प्रगति, यूनिट को आगे बढ़ाने, प्रोडक्ट के मार्केटिंग के संबंध में चर्चा की। उन्होंने प्रोसेसिंग यूनिट के प्रगतिरत कार्य को पूर्ण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अंजोरा तोरणलाल धु्रर्वे, सरपंच सुकुलदैहान सरस्वती चंद्रवंशी, जनपद सीईओ मनीष साहू सहित अन्य अधिकारी, महिला समूह की महिलाएं उपस्थित थी।


अन्य पोस्ट