राजनांदगांव

महापौर ने संबंधित को दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 6 जुलाई। महापौर मधुसूदन यादव ने शनिवार को वार्ड निरीक्षण की कड़ी में लखोली क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32, 33 एवं 35 का निरीक्षण कर वार्डवासियों से मुलाकात कर पानी सफाई के संबंध में चर्चा की।
उन्होंने वार्ड में व्यवस्था सुदृढ़ करने तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। वार्ड नं. 32 व 33 निरीक्षण के दौरान संजय नगर तथा बैगापारा में वार्डवासियों से रूबरू होकर कुछ घरों में पानी कम आने की शिकायत पर पानी आने के समय निरीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिए। पानी भरान क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था के अलावा ग्रामीण वार्ड को ध्यान में रखकर समुचित साफ -सफाई करने कहा। सरेखिन तालाब सौंदर्यीकरण के लिए राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत प्रस्ताव तैयार करने अधिकारी को निर्देश दिए। सामुदायिक भवन एवं मंच निर्माण की मांग पर स्टीमेट तैयार करने कहा। वहीं वार्ड नं. 35 संतोषी नगर तालाब में टो-वॉल तथा नाली के शेष कार्य पूर्ण करने कार्रवाई करने कहा।
उन्होंने कहा कि बरसात को ध्यान में रखकर मौसमी बीमारी के रोकथाम के लिए सघन बस्ती में साफ-सफाई एवं पानी निकासी की व्यवस्था करें तथा नाली नालों की सफाई कराए। महापौर ने लखोली उप स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लेकर व्यवस्था एवं दवा की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारी डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए लोगों को उपाए करने समझाईस दें। बीमार व्यक्तियों का ईलाज कर उन्हें सावधानी के उपाए बताएं व लोगों में जागरूकता लाएं।
नियमानुसार किया जाएगा आबंटन
महापौर यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत लखोली में बने आवासों का निरीक्षण कर अवैध रूप से निवासरत लोगों से कहा कि आवास के लिए निगम में आवेदन करें। जिससे शासन के नियमानुसार आबंटन किया जाएगा। राशि जमा करने परिस्थिति अनुरूप समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की योजना का शासन नियमों के अनुसार ही क्रियान्वयन किया जाता है। योजना का लाभ लेने नियमों का पालन करना अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान डीलेश्वर प्रसाद साहू, गिरजा निर्मलकर, रीना सिन्हा, चन्द्रिका साहू, संतोष साहू, अकरम कुरैशी, हकीम खान, राजू डागा सहित उपअभियंता अशोक देवांगन तथा वार्डवासी उपस्थित थे।