राजनांदगांव

शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों को बांटे गणवेश और पाठ्यपुस्तकें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 5 जुलाई। खैरागढ़ जिले के छुईखदान ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरच्चा के आश्रित ग्राम झिरिया में शाला प्रवेश उत्सव एवं 11 लाख 20 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह शामिल हुए। श्री सिंह के आगमन पर सरपंच भुवन नेताम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया तत्पश्चात फीता काटकर नवीन भवन के अतिरिक्त कक्ष का विधिवत लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक शाला के बच्चों को गणवेश और पाठ्यपुस्तकें अतिथियों द्वारा वितरित की गई। नवप्रवेशी बच्चों का तिलक कर और मुंह मीठा कराकर आत्मीय स्वागत किया गया। शाला प्रवेश उत्सव की भावना को जीवंत करते श्री सिंह ने इसके महत्व पर प्रकाश डाला और सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया। नवीन भवन के निर्माण से प्रसन्न ग्रामवासियों ने श्री सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ग्रामीणों व विशेष रूप से महिलाओं से सीधे संवाद करते उनकी समस्याएं और सुझाव सुने।
महिलाओं ने बताया कि उन्हें महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रति माह 1000 रुपए मिल रहे हैं। जिससे वे बेहद संतुष्ट हैं। महिलाओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित राज्य सरकार और मंत्रिमंडल का धन्यवाद व्यक्त करते कहा कि महतारी वंदन योजना उनके जीवन में आर्थिक संबल के रूप में उभरी है। उन्होंने इस योजना को असली महिला सशक्तिकरण् की दिशा में अहम कदम बताया।
समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र डड़सेना, गणेशराम, गुहराराम, रोहित कंवर, अलियार धुर्वे, पदुम चंद्रवंशी, चंद्रकृपाल, रामरतन, मंथराम यादव, शिवकुमार, पुनाराम, देसीनी नेताम, पंचगण चंद्रकला, देवकी कंवर, अनीता धुर्वे, देवकी धुर्वे, रमेश मांडवी, रमनसिंह कंवर, राजकुमार कंवर, पुष्पा मंडावी, सुमित्राबाई कंवर, जमुनाबाई, वकीलराम, ताराबाई, हरीश कुमार चंद्रवंशी, सुरेंद्र कुमार कंवर एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे।