राजनांदगांव

सोमनी पुलिस ने ली फैक्ट्री संचालकों की बैठक, दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव, 5 जुलाई। सोमनी पुलिस ने थाना क्षेत्र के फैक्ट्री संचालकों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की आवश्यक सूची, बाहर से काम करने आने वाले मजदूरों की सूचना थाना में देने, आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था फैक्ट्री में काम करने वालों को उपलब्ध कराने तथा पुलिस का सहयोग करने के संबंध में निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार 4 जुलाई को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सोमनी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा थाना सोमनी परिसर में थाना सोमनी क्षेत्र अंतर्गत स्थित फैक्ट्री संचालकों की बैठक लिया गया। बैठक में फैक्ट्री संचालकों को फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूरों की सूची आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड के साथ थाना को उपलब्ध कराने एवं बाहर से काम करने आने वाले की सूचना देने, आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था फैक्ट्री में काम करने वालों को उपलब्ध कराने तथा पुलिस का सहयोग करने के संबंध में हिदायत दिया गया। यह बैठक मजदूरों की सुरक्षा एवं शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई थी। उक्त बैठक में फैक्ट्री संचालकों द्वारा निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया गया।
सोमनी पुलिस ने बैठक में फैक्ट्री संचालकों को निर्देशित करते कहा कि वे अपने संस्थान में काम करने वाले हर बाहरी मजदूर का पूर्ण विवरण नाम, पता, पहचान पत्र की प्रति दर्ज करने, बाहर से आए मजदूरों का पुलिस सत्यापन कराने, आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को काम पर नहीं रखने, सभी मजदूरों का विवरण फैक्ट्री में लिखित व डिजिटल रूप में संरक्षित करने, रोजाना मजदूरों की उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज कराने, फैक्ट्री परिसर एवं आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने, संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिए। साथ ही फैक्ट्री संचालकों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई कि बिना वैध दस्तावेजों वाले प्रवासी मजदूरों को रोजगार न दें, उनकी सूचना थाना में देने अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके अलावा मजदूरों के साथ सम्मानपूर्ण व्यवहार करें तथा किसी प्रकार का शोषण न हो।