राजनांदगांव

तीन माह का चावल वितरण अब 31 तक
04-Jul-2025 5:08 PM
तीन माह का चावल वितरण अब 31 तक

राजनंादगांव 4 जुलाई। हितग्राहियों के हित को ध्यान में रखते  भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले के राशन कार्ड धारियों को माह जून, जुलाई एवं अगस्त 2025 के लिए चावल वितरण की अवधि 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी गई है। इस अवधि में 03 माह जून, जुलाई एवं अगस्त तीनों माह का चावल एक साथ प्राप्त किया जा सकेगा, पंरतु कार्ड धारियों को मिलने वाला चना, नमक, शक्कर अलग-अलग माह मे ही दिया जाएगा। इस अवधि के अंतर्गत पात्र हितग्राही अपने निकटतम उचित मूल्य की दुकान से अपने पात्रतानुसार निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का उठाव कर सकते हैं। हितग्राहियों से अनुरोध है कि समयावधि समाप्त होने से पूर्व अपना खाद्यान्न प्राप्त कर लें।


अन्य पोस्ट