राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव, 4 जुलाई। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा दो दिवसीय प्रवास पर अंबिकापुर पहुंचकर मैनपाट के विभिन्न पर्यटन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान क्षेत्रीय विकास और पर्यटकों की सुविधा को लेकर अधिकारियों के साथ गहन संवाद भी हुआ। प्रवास के पहले दिन श्री शर्मा ने शैला रिसॉर्ट और कर्मा रिसॉर्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों रिसॉट्र्स में पर्यटक सुविधाओं के त्वरित उन्नयन हेतु उन्नयन कार्य शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक, महाप्रबंधक एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने मैनपाट के प्राकृतिक स्थलों जलजली, मछली पॉइंट, उल्टापानी, टाइगर पॉइंट, बायोडायवर्सिटी नेचर पार्क आदि का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। टाइगर पॉइंट पर जलप्रपात क्षेत्र का विशेष निरीक्षण करते पर्यटक सुविधाएं बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बरसात में मैनपाट की वादियां अपनी प्राकृतिक भव्यता के चरम पर है और यहां के सौंदर्य को संरक्षित रखते हुए टिकाऊ पर्यटन को बढ़ावा देना प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परपटिया ग्राम वन समिति की महिलाओं से भेंट कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उनके लाभ की जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय सहभागिता को पर्यटन विकास का महत्वपूर्ण आधार बताया।