राजनांदगांव

फ्लाई ओवर के नीचे होगा अतिक्रमणमुक्त
04-Jul-2025 4:26 PM
फ्लाई ओवर के नीचे होगा अतिक्रमणमुक्त

बाजार क्षेत्र में सुबह 11 बजे से भारी वाहनों पर प्रतिबंध

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनंादगांव 4 जुलाई। शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार करने तथा सुगम आवागमन के लिए गुरुवार को नगर निगम सभागृह में प्रशासन एवं व्यापारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि शहर में व्यवस्थित यातायात तथा अतिक्रमण हटाने, सडक़ दुर्घटना रोकने कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन एवं व्यापारियों की पुन: बैठक आयोजित की गई है।  उन्होंने कहा कि गत बैठक में पार्किंग व्यवस्था, वन-वे तथा दुकान के सामने सामान रखने व अतिक्रमण के संबंध में चर्चा कर सबकी सहमति से हल निकालने निर्णय लिया गया था। जिसमें क्रियान्वयन के लिए पुन: बैठक आयोजित की गई है।

एएसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि शहर के लोगों को यातायात की जटिल समस्या से निजात दिलाना है। उन्होंने कहा कि वन-वे से सकरात्मक राय आया है, लेकिन कुछ व्यपारियों को नुकसान होने की बातें भी आई है। उन्होंने कहा कि हम सबको सामुहिक जिम्मेदारी लेकर काम करना होगा। पुत्रीशाला, गंज चौक आदि क्षेत्र में शहर के लिए पार्किंग चालू की गई है।

व्यापारियों ने कहा कि वन-वे से व्यापार में फर्क पड़ रहा है। बाजार क्षेत्र में ई- रिक्शा, थ्री व्हीलर आदि को प्रवेश देने न रोका जाए अन्य स्थानों में 5 मिनट से अधिक वाहन खड़ी न की जाए, जीई रोड के सर्विस रोड के किनारे नाली की हाईट कम की जाए, जय स्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, बाजार क्षेत्र के लिए म्युनिस्पल स्कूल पार्किंग का उपयोग करने बढ़ावा दिया जाए, दुकान क्षेत्र से बाहर अतिक्रमण हटाया जाए व सामान दुकान के अंदर रखा जाए। फ्लाई ओवर के नीचे अतिक्रमण हटाकर पार्किंग की व्यवस्था की जाए तथा ठेला खोमचा को शहर से हटाकर वहीं व्यवस्थापित किया जाए। बाजार क्षेत्र के पार्षदों ने भी व्यवस्था में सुधार के लिए अपने सुझाव रखे।

 

आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि फ्लाई ओवर के नीचे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुरानी रखी गाडियां हटाई जाएगी। इसके अलावा फ्लाई ओव्हर के नीचे अस्थाई निवासरत लोगों को रैन बसेरा में रहने समझाईस दी जाएगी तथा वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बाजार क्षेत्र में ठेला खोमचा प्रतिबंधित कर फ्लाई ओवर के नीचे लगाया जाए। शहर के प्रमुख मार्ग जयस्तंभ चौक, जूनी हटरी, गुड़ाखु लाइन, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन, हलवाई लाइन, कामठी लाइन, सदर लाइन आदि क्षेत्र के दुकानदारों को दुकान के सामने से अतिक्रमण, कब्जा मुक्त करने तथा दुकान के बाहर सामान नहीं रखने समझाईस दी जाए। बाजार क्षेत्र में सुबह 11 बजे से वन-वे कर भारी वाहन को प्रतिबंधित रखा जाए। फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग की व्यवस्था की जाए। व्यापारियों ने कहा कि दुकान के अंदर समान रखने, अतिक्रमण नहीं करने, दुकानदारों को समझाईस भी दी जाएगी। इस संबंध में मुनादी भी कराई जाएगी। बैठक में निगम प्रशासन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा व्यापारीगण उपस्थित थे।  बैठक में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एएसपी राहुल देव शर्मा सहित चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक बिंदल, प्रदेश मंत्री तरूण लहरवानी व चेंबर ऑफ कार्मस के जिलाध्यक्ष कमलेश बैद के अलावा पार्षद शैंकी बग्गा, वर्षा सिन्हा, प्रमोद झंझाडे, शरद सिन्हा, राजू डागा, शरद अग्रवाल, संजय तेजवानी सहित व्यापारी बंधु उपस्थित रहेे।


अन्य पोस्ट