राजनांदगांव

केंद्रीय अफसर पोषण जा सकते हैं भाजपा में, मैनपाट शिविर में शामिल होने की चर्चा
04-Jul-2025 4:21 PM
केंद्रीय अफसर पोषण जा सकते हैं भाजपा में, मैनपाट शिविर में शामिल होने की चर्चा

वित्त सेवा के अफसर चंद्राकर राजनीति में हाथ आजमाने तैयार
‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनंादगांव 4 जुलाई।
केंद्रीय दूर संचार एवं वित्त सेवा के अफसर पोषण चंद्राकर ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। 2009 बैच के केंद्रीय अफसर पोषण चंद्राकर के भाजपा में जाने की अटकले लग रही है। इसके पीछे एक ठोस वजह है। उनका परिवार भाजपा से जुड़ा रहा है।

मूलत: राजनंादगांव के सिंगदई-मोहड़ के रहने वाले पोषण चंद्राकर ने केंद्रीय सेवा से त्यागपत्र देकर नई राजनीतिक पारी खेलने का मन बना लिया है। वह कई भाजपा के कई बड़े नेताओं के संपर्क में भी है। इसके अलावा ब्यूरोक्रेट्स का एक धड़ा पोषण को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाने पर योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है। इस बात की संभावना है कि भाजपा के मैनपाट में आयोजित चिंतन शिविर में पोषण पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। पोषण भाजपा में शामिल होकर नई राजनीतिक पारी खेलने का पूरा मन बना चुके हैं। ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते पोषण चंद्राकर ने कहा कि सामाजिक सेवा का भाव मन में सूझ रहा है। अब वह नौकरी से इस्तीफा देकर खुले इरादे से राजनीति के जरिये लोगों की सेवा करेंगे।

 

पोषण पिछले 16 साल से छत्तीसगढ़ में प्रतिनियुक्ति पर थे। वह बीजापुर और नारायणपुर के जिला पंचायत सीईओ भी रहे। इसके अलावा मंत्रालय में भी कई पदों पर अपनी सेवाएं दी। बताया जा रहा है कि पोषण ने साल 2024 जुलाई में नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। केंद्र सरकार ने हाल ही में उनका इस्तीफा मंजूर किया है। पोषण छत्तीसगढ़ी कल्चर और उसके संवर्धन के लिए भी काम करने के इच्छुक हैं। चर्चा है कि उनके साथ कई बड़े अफसर जुड़े हुए हैं। प्रशासनिक गलियारे में पोषण के इस्तीफे को एक शुरूआती आगाज माना जा रहा है। उनके संपर्क में रहने वाले कुछ और अफसर शासकीय सेवा से मुक्त होकर राजनीति में हाथ आजमाने के फिराक में है।


अन्य पोस्ट