राजनांदगांव

एसटीएफ ने दो सीसी मेम्बर समेत कई नक्सलियों को मार गिराया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 4 जुलाई। नक्सल क्षेत्र में तैनात स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के जवानों को उनकी बहादुरी के लिए राज्य सरकार ने आउट ऑफ टर्न (ओटी) प्रमोशन देकर उनका हौसला अफजाई किया है। इस साल एसटीएफ ने बस्तर के अलग-अलग हिस्सों में नक्सलियों को बड़ी मात्रा में ढ़ेर किया है। प्रमुख रूप से गरियाबंद और बस्तर में दो सीसी मेम्बर भी एसटीएफ के निशाने में आने से मारे गए। गुरुवार को एसटीएफ के मुख्यालय बघेरा में आयोजित कार्यक्रम में 52 अधिकारी-कर्मचारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर पदोन्नत किया गया है।
इस अवसर पर कर्नल रजनीश शर्मा उप पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ की अध्यक्षता में त्रिलोक बंसल भापुसे पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, आकाश कुमार शुक्ला भापुसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, जयंत वैष्णव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, देवेन्द्र सिंह कश्यप उप पुलिस अधीक्षक, महन्थ कुमार सिंह उप पुलिस अधीक्षक, सतीश कुमार धुर्वे उप पुलिस अधीक्षक, यादराम बघेल उप पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उपस्थिति में नक्सली मुठभेड़ो में अपनी जान जोखिम में डालकर अदम्य साहस का परिचय देने वाले 52 अधिकारी-कर्मचारियों को इस सराहनीय कार्य की मान्यता स्वरूप तत्काल प्रभाव से 3 प्लाटून कमांडर को कंपनी कमांडर, 6 सहायक प्लाटून कमांडर को प्लाटून कमांडर, 11 प्रधान आरक्षक को सहायक प्लाटून कमांडर एवं 32 आरक्षक को प्रधान आरक्षक के पद पर क्रम से पूर्व पदोन्नत किया गया।
त्रिलोक बंसल पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि यह पदोन्नति विभाग में कार्य कर रहे अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी। उन्होंने यह भी आशा जताई कि सभी कर्मचारी इसी प्रकार निष्ठा, साहस और कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य करते रहेंगे।